उमा सीरीज (Uma Series)एक धार्मिक संगीत (Devotional Music) कम्पनी है | ब्रज प्रदेश एवं श्री राधाकृष्ण की नित्य क्रीड़ास्थली श्री धाम वृन्दावन में दिनांक १ जनवरी २०१२ को इसका निर्माण हुआ | ब्रज संस्कृति एवं ब्रज के पुरातन शास्त्रीय संगीत की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए | सनातन धर्म के प्रचार प्रसार एवं सभी वैष्णव भक्तों के श्रवणार्थ ,भजन ,कीर्तन श्लोक चोपाई स्तुति आदि की संगीतमय रचना कर। ब्रज के रसिको, संतों, कथाकारों ,एवं भजन गायकों की मधुर आवाज में “यू ट्यूब एवं सोशल मीडिया” के माध्यम से आप सभी को श्रवण कराती है संगीत सम्राट स्वामी श्री हरिदास जी की तपोस्थली एवं संतों,रसिकों,सुप्रसिद्ध संगीतकारों की भूमि श्री धाम वृन्दावन में उमा सीरीज(Uma series Devotional Music CO.) भक्ति संगीत कम्पनी के द्वारा बनाया गया संगीत, मर्यादित एवं भक्तों की भावना को ध्यान में रखते हुए | सुप्रसिद्ध संगीत कलाकारों के द्वारा बनाया जाता है |